(रायपुर) तीसरे दिन भी आफत की बारिश से निचली बस्तियां हुई जलमग्र

  • 09-Jul-25 07:59 AM

० राजधानी में जोन आयुक्त एवं अध्यक्ष वार्ड पार्षद निकले वस्तुस्थिति की जानकारी लेने
० भाठागांव बाजार के पास नाले में अचानक गिरे बैल को निगम जोन 6 की टीम ने पहुंचकर तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला
रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी में आज तीसरे दिन वर्षा के कारण कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। निगम द्वारा नालों की साफ सफाई की पोल भी खुल गई है। नाले निरंतर पानी से भर गये हैं जिसके कारण राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
महापौर ने जोन कमिश्ररों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल नालों की सफाई करे तथा जलभराव को रोकने आवश्यक कदम उठावें।
जोन क्रमांक पांच के अंतर्गत आने वाले प्रोफेसर कालोनी, डंगनिया , माधवराव सप्रे वार्ड, महंत कर्मा वार्ड तथा डीडी नगर के अन्य गंदी बस्तियों में पानी भर गया है इसके कारण गरीब परेशान हो गये हैं। जोन क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाले रामर नगर गोकुल नगर कोटा तथा समता कालोनी में भी जल भराव हो गया है। जिसको साफ सफाई करने के लिए सुबह से जेसीबी लगाया गया है। सभापति एवं जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष सूर्यकांत राठौर ने बताया कि बांबे मार्केट के बाईपास मौदहापाराा तथा अफसर कालोनी में भी पानी भर की शिकायत मिली है। रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी राजा तालाब का जलस्तर बढऩे की जानकारी दी है।
बैल निकाला गया
सुबह राजधानी शहर रायपुर में निरन्तर तीसरे दिन हुई तेज बारिश के दौरान रायपुर नगर पालिक निगम  के जोन क्रमांक 6 क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव बाजार के समीप नाले के भीतर एक बैल अचानक गिर गया. यह देखकर स्थानीय निवासियों  ने तत्काल इसकी जानकारी  नगर निगम के जोन 6 कार्यालय में दी. इस जानकारी पर नगर निगम जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव ने तत्काल जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री अदिव्य हजारी को सम्बंधित स्थल पर भिजवाया. सम्बंधित स्थल पर पहुंचकर नगर निगम जोन 6 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता और श्रमवीरों, स्थानीय निवासियों के सहयोग से सुबह निरन्तर तीसरे दिन हुई तेज बारिश के दौरान नाले में अचानक गिरे बैल को नाले के भीतर से तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
आर शर्मा
००००० 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment