(रायपुर) दीपावली पर्व पर ऑफर की बौछार
- 07-Oct-25 06:45 AM
- 0
- 0
० उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए कंपनियां दे रही कई आकर्षक प्रस्ताव
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली आने में अब कुछ ही दिन शेष है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर देश एवं प्रदेश में विभिन्न उत्पादक संस्थानों द्वारा अपने उत्पाद को बेचने के लिए ऑफरों की बौछार उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए की जा रही है। आटोमोबाइल सेक्टरों या फिर टू व्हीलर कंपनियां हो, खाद्य उत्पादक कंपनियां कपड़ों का बाजार, ज्वेलरी बाजार सहित अनेक कंपनियां द्वारा जहां एक पर एक फ्री या फिर 80 से 90 प्रतिशत छूट से ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है वहीं सराफा बाजार गत वर्षों के रिकार्ड को आगे बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है। सोने के भाव में कमी आने से भी सराफा व्यापारियों को इस बार अधिक बिक्री की उम्मीद है वहीं खादी ग्रामोद्योग एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर लोकल फॉर वोकल का नारा भी उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कपड़ा व्यापार कटपीस एवं रेडिमेड में दीपावली के अवसर ही सबसे अधिक बिक्री की उम्मीद करता है। प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी करों में कमी के चलते जहां लागत मूल्यों में अधिक मुनाफा कमाने की स्थिति में कमी आएगी है। वहीं पेंट प्रोडक्ट कंपनियां भी दीवाली के अवसर का लाभ उठाते हुए पुराने मकानों की पेंटिंग डेंटिंग को लेकर आकर्षक विज्ञापन पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में करती नजर आ रही है। रायपुर के प्रसिद्ध सराफा व्यापारी शांतिलाल बरडिय़ा के अनुसार पिछली दीवालियों की तुलना में इस बार सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई छूट एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते हुए ग्राहक अपनी दीपावली शानदार एवं रंगीन मनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। औषधि एवं खाद्य विभाग द्वारा मिठाई दुकानों में मिलावट की स्थिति की जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है। कुल मिलाकर ग्राहक को दीपावली के अवसर पर अधिक से अधिक खरीद करने के लिए व्यापारिक कंपनियां द्वारा लोक लुभावन विज्ञापनों के जरिए खरीद के लिए आकर्षित करने का क्रम जारी है जो देवउठनी एकादशी के बाद शादी ब्याह के सीजन तक जारी रहेगा।
संदीप
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...