(रायपुर) नवमीं श्राद्ध में माताएं वंशजों के घर पहुंचेगी भोजन प्राप्त करने 15 को

  • 14-Sep-25 06:39 AM

रायपुर, 14 सितंबर (आरएनएस)। श्राद्ध पक्ष की नवमीं तिथि का काफी महत्व है इस दिन वंशजों के पास माताएं भोजन प्राप्त करने के लिए घरों घरजाती है। आध्यमिक मान्यताएं के अनुसार नवमीं श्राद्ध में माताओं का नदी अथवा तालाब में विधिवत तर्पण करने से पूजन पाठ आदि होने जहां उन्हें शांति मिलती है वहीं जातकों द्वारा अगर गयाजी में श्राद्ध कराया जाता है तो उनकी आत्मा मोक्ष प्राप्त कर बैकुंठधाम पहुंचती है। इस दिन वंशजों द्वारा माताओं की मनपसंद का भोजन परिवार में बनाया जाता है एवं गोत्रज रिश्तेदारों को बुलाकर भोजन कराया जाता है। भोजन से पूर्व कुत्ता, गाय, कौआ आदि का हिस्सा भी निकालकर परछी में रखा जाता है।
संदीप
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment