(रायपुर) पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनें करवा चौथ का करेंगी 10 को

  • 09-Oct-25 06:36 AM

० शहर के ब्यूटी पार्लर अग्रिम बुक, महिलाएं सुबह से पहुंचेंगी सोलह श्रृंगार करवाने
रायपुर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक कृष्ण मास की चतुर्थी तिथि के अवसर पर सुहागिनों द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को निर्जला रखा जाएगा। इस हेतु सुहागिनों द्वारा करवा चौथ व्रत की पूजा के लिए घरों घर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। शहर के अधिकांश ब्यूटी पार्लर बुकिंग के लिए अग्रिम रूप से बुक किये गये हैं। सोलह श्रृंगार कर पति के चेहरे को छन्नी में देखने के लिए महिलाएं कल चंद्रोदय का इंतजार करेंगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार करवा चौथ के दिन सूर्योदय से पहले महिलाओं द्वारा सरगी ग्रहण किया जाता है। उसके बाद निर्जला व्रत शुरू होगा। करवा चौथ की पूजा शाम को होगी। करवा चौथ की पूजा के दौरान पौराणिक मान्यता के अनुसार साहूकार की बेटी करवा और उसके सात भाईयों की कहानी सुनने का रिवाज है। यह अति महत्वपूर्ण है। दूसरी एक और कथा के अनुसार एक नगर में साहूकार की बेटी अपने पति की तनमन धन से सेवा करती थी करवा चौथ के दिन जब वह नदी में स्नान करने गया तो वहां पानी में पहले से मौजूद मगरमच्छ द्वारा उसके प्राण ले लिये गये। पतिव्रता महिला ने यमराज से गोहार करते  हुए अपने पति के प्राण वापस लौट आने की प्रार्थना की। उसकी पति भक्ति को देखकर यमराज अति प्रसन्न हुए और पति के प्राण शरीर में वापस डालकर करवा चौथ के इस महत्वपूर्ण पर्व को हमेशा के लिए अमर बना दिया।
संदीप
०००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment