
(रायपुर) फैक्ट्री में कर्मी के ऊपर गिरा गर्म लोहा, मौत
- 01-Nov-23 07:24 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। धरसींवा थाना क्षेत्र के श्रीराम नवीन कंपनी सिलतरा में एक कर्मचारी के ऊपर लोहे का गर्म स्लैक गिरने से कर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा 30 अक्टूबर को श्रीराम नवीन कंपनी सिलतरा में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में कार्यरत कर्मचारी लालू यादव पिता राधे लाल यादव 24 वर्ष रोज की तरह काम कर रहा था। इसी दौरान उसके ऊपर से एक क्रेन में लोहे का गर्म स्लैक ले जाया जा रहा था जो कि अचानक लालू के ऊपर गिर गया। हादसे में बुरी तरह से झुलसे लालू को तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान मेकाहारा में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने तथा बिना सुरक्षा उपकरण के कर्मचारियों से काम कराने के मामले में ठेकेदार श्रीराम नवीन गुप्ता के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
डीके-
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...