(रायपुर) बलरामपुर एसडीओपी पर दुष्कर्म का केस दर्ज, किराए पर रहने वाली महिला ने लगाया आरोप
- 16-Sep-25 07:42 AM
- 0
- 0
0 एसडीओपी के खिलाफ दर्ज किए गए अपराध की पुष्टि आईजी ने की
रायपुर, 16 सितम्बर (आरएनएस)। बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज होने का मामला सामने आया है। सरगुजा में केस दर्ज कर मामले को रायपुर भेज दिया गया है। एसडीओपी के खिलाफ दर्ज किए गए अपराध की पुष्टि आईजी सरगुजा ने की है।
बलरामपुर एसडीओपी पर दुष्कर्म का आरोप
बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला रायपुर की रहने वाली है और रायपुर में शिकायत की सुनवाई नहीं होने पर उसने सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। सूत्रों के अनुसार महिला एसडीओपी याकूब मेमन के नया रायपुर स्थित निवास में किराए में रहती है और कुछ दिनों पहले देर रात उसने आईजी के पास पहुंचकर अपनी व्यथा बताई। इसके साथ ही महिला ने एसडीओपी पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है।
सरगुजा में शून्य पर केस दर्ज, रायपुर में होगी जांच
जिसके बाद आईजी दीपक झा के निर्देश पर 14 सितंबर को पुलिस ने एसडीओपी के खिलाफ शून्य पर अपराध दर्ज कर रायपुर भेज दिया है। जहां इस एफआईआर को नम्बर कर जांच और आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में आईजी सरगुजा दीपक झा ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद एसडीओपी के खिलाफ शून्य पर अपराध कायम किया गया और रायपुर भेज दिया गया है। प्रकरण की नम्बरी रायपुर में करने के साथ ही जांच कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओपी का महिला पर आरोप
मामले में नया खुलासा ये हुआ है कि एसडीओपी याकूब मेमन ने 12 सितंबर को महिला के खिलाफ सरगुजा आईजी से शिकायत की थी। डीएसपी की शिकायत के मुताबिक 'नवा रायपुर स्थित उनके मकान में महिला अपने पति के साथ किराएदार के रूप में रहती है। पति के इलाज के नाम पर मदद मांगने के बहाने उनसे दोस्ती की। इसके बाद वह कुछ फोटो वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। डीएसपी ने ये भी आरोप लगाया कि महिला अब तक कैश और ऑनलाइन डेढ़ लाख रुपये उनसे वसूल चुकी है। अब मकान अपने नाम पर करने के लिए दबाव बना रही है। मकान उसके नाम पर नहीं करने पर एफआईआर की धमकी दे रही है। डीएसपी ने शिकायत के साथ पेन ड्राइव और लेनदेन का रिकॉर्ड भी दिया है।Ó
एसएस
Related Articles
Comments
- No Comments...