(रायपुर) मिठाईयों के दाम दीपावल पर आसमान छू रहे

  • 17-Oct-25 07:32 AM

० मध्यम वर्गीय निम्र वर्गीय परिवार के लिए बना मुसीबत
रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली करीब आते ही शहर के मिष्ठान भंडारों में मिठाईयों के दाम में जमकर वृद्धि हुई है जिसके चलते निम्र वर्गीय परिवार एवं मध्यम वर्गीय परिवार बढ़ी हुई महंगाई के चलते मिष्ठान में क्या खरीदे यह सोच में पड़ गये है। शहर में मिठाई के दाम 320 रुपये से लेकर 2 हजार प्रति किलो के भाव से विक्रय किये जा रहे हैं। इधर त्योहार आते ही नकली खोवा और पनीर को खपाने के लिए भी एक गैग द्वारा बाहर से लाकर बिक्री किया जा रहा है। जिसके चलते उपभोक्ताओं में डर का माहौल है। छग शासन के औषधि एवं खाद्य प्रशासन विभाग द्वारा अब तक जैसी कार्रवाई होनी चाहिए थी वैसी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मिठाईयों पर मूल्यों पर नियंत्रण नहीं होने पर मिष्ठान व्यापारियों द्वारा घी की बनी मिठाई को तेल से बनाकर बेचा जा रहा है। जमकर मूल्य वृद्धि होने के कारण इस वर्ष उपभोक्ताओं में दीवाली शुरू होने के एक दिन पहले तक गत वर्षों में जो बिक्री हुई है उसके मुकाबले इस वर्ष मिष्ठान बिक्री में कमी आई है।
संदीप
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment