(रायपुर) मुख्य चुनाव आयुक्त यशवंत कुमार को खेल युवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार

  • 08-Jul-25 08:05 AM

० आईपीएस हिमशिखर गुप्ता होंगे कार्यमुक्त
रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन के सचिव मुकेश बंसल द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार को सचिव खेल युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपंा गया है। वे दोनों विभाग का कामकाज देखेंगे। वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमशिखर गुप्ता को अब अतिरिक्त प्रभार सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मुक्त कर दिया गया है। इस आश्रय की प्रतिलिपि भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री सचिवालय को दे दी गई है। राज्यशासन द्वारा अभी तक मुख्य सूचना आयुक्त एवं डीजीपी की पूर्णकालीन नियुक्ति नहीं की गई है जिसके कारण अब इस पद के लिए भी कवायद चल रही है। वर्तमान डीजीपी अरूण देव गौतम को ही पूर्णकालीन डीजीपी बनाए जाने की चर्चा है शासन द्वारा इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।
आर शर्मा
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment