(रायपुर) रविशंकर विवि के आजाद हास्टल के छत का प्लास्टर गिरा, बड़ी अनहोनी घटना टली
- 20-Sep-25 08:24 AM
- 0
- 0
० रजिस्ट्रार सहित कुलपति वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पहुंचे
रायपुर, 20 सितबंर (आरएनएस )। रविशंकर विवि परिसर में स्थित आजाद हास्टल के छत का प्लास्टर गिर गया जिससे बड़ी अनहोनी घटना टल गई है।
रविशंकर विवि कैंपस के अंदर आजाद हास्टल एक बहुत पुराना हास्टल है जहां पर पीजी के छात्र रहते हैं। इन छात्रों ने जर्जर भवन की शिकायत कई बार की थी। यहां पर लंबे अर्सें से पानी गिर रहा है जिसके कारण छत में पानी का जमाव हो रहा था। कल बीती रात बाथरूम तथा अन्य कमरों का छत का प्लास्टर गिर गया। इसकी सूचना मिलते ही रजिस्टार और कुलपति सच्चिदानंद शुक्ला घटनास्थल पर जानकारी लेने के लिए पहुंचे। छात्रावास तत्काल प्रभाव से खाली कराया जाएगा। छात्रों को नवीन हास्टल में स्थानांतरित किया जाएगा।
रविशंकर विवि के परिसर में इस समय सभी हास्टल जर्जर हालत में है इनके मरम्मत एवं सुधार के निर्देश दिये गये है लेकिन इस संबंध में रविवि प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर छात्रों में रोष है। इस हास्टल में पूर्व छात्र के रूप में वर्तमान गृहमंत्री सहित अन्य लोग अध्ययन कर चुके है। जिसके कारण यह हास्टल काफी पापुलर है।
आर शर्मा
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...