(रायपुर) राजधानी की सड़कों पर बेखौफ स्टंटबाज दहशत में राहगीर

  • 11-Oct-23 07:28 AM

रायपुर, 11अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर  में युवाओं के सिर पर स्टंटबाजी का क्रेज़ सवार है। अक्सर सड़कों पर कार और बाइक के साथ स्टंट करते उनके वीडियोज सामने आते रहते हैं। वहीं मंगलवार को नवा रायपुर से स्टंट करते बाइकर्स (ड्ढद्बद्मद्गह्म्ह्य) का वीडियो सामने आया है।
बता दें कि रायपुर आईजी ने स्टंटबाज़ों के खिलाफ एफआईआर (स्नढ्ढक्र) करने के नर्देश जारी किए हैं। बावजूद इसके स्टंटबाजों के हौसले बुलंद हैं। वे सड़क पर खुलेआम स्टंट कर रहे हैं और अपने साथ-साथ लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। फिर एक बार फिल्म धूम की तर्ज पर स्टंट करते बाइकर्स का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
त्रिपाठी
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment