
(रायपुर) राज्यपाल ने माना दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होकर मां से लिया आशीष
- 30-Sep-25 03:42 AM
- 0
- 0
रायपुर,30 सितम्बर (आरएनएस)। नवरात्र के पावन मौके पर शहर भर में मां दुर्गा की उपासना में भक्त लीन हैं। भव्य पंडालों में मां दुर्गा की विशाल मूर्तियां स्थापित कर भक्त माता की अराधना में लीन हैं। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के द्वारा भक्त माता के प्रति अपनी आस्था और श्रद्धा समर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में देवी दुर्गा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए राज्यपाल रमेन डेका माना कैम्प सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल ने एक ओर पूजा अर्चना कर माता से सुख समृद्धि की कामना की । तो वहीं दूसरी ओर समिति द्वारा आयोजित भव्य समारोह में पहुंचकर उनका मान भी बढ़ाया।
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...