
(रायपुर) वार्डों में जलभराव की स्थिति की जायजा लेने निकले जोन प्रभारी एवं पार्षदों ने
- 08-Jul-25 07:47 AM
- 0
- 0
० स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जोन कमिश्ररों को गंदे पानी की निकासी करने का दिये निर्देश
० हाउसिंग बोर्ड कालोनी कबीर नगर का दौरा किया गायत्री चंद्राकर ने
रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी में आज वर्षा होने के पश्चात अनेक वार्डों में पानी भर गया। राजधानी के आवासीय कालोनी कबीर नगर तथा आसपास के क्षेत्र में पानी भरने की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख एवं पार्षद गायत्री चंद्राकर तथा जोन कमिश्रर राजेश्वरी पटेल वस्तुस्थिति की जानकारी लेने पहुंचे। इधर भगवती चरण शुक्ला वार्ड के पार्षद अमर गिरवानी ने भी अपने क्षेत्र का दौरा किया।

)
आज राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में लगातार दिन भर बरसते पानी में रायपुर नगर पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गायत्री चंद्राकर एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद श्री भगतराम हरवंश ने नगर पालिक निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा सहित नगर निगम जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड आवासीय कालोनी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते हुए नालियों एवं नाले की सफाई कामगारों की सहायता से अपने सामने सफाई करवाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु गंदे पानी का निकास आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में तत्काल सुनिश्चित करवाया। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद से हाउसिंग बोर्ड आवासीय कालोनी कबीर नगर क्षेत्र की सफाई एवं निकास व्यवस्था को लेकर स्थल निरीक्षण के दौरान चर्चा करते हुए जोन 8 जोन कमिश्नर ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षक को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।
वार्ड 57 के अमर गिदवानी ने कटोरा तालाब का किया निरीक्षण
वार्ड 57 के अमर गिदवानी ने कटोरा तालाब की गलियों में जेएचओ नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के कटोरा तालाब की गलियों में वार्ड पार्षद एवं निगम एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर के साथ निकले और गलियों की सफाई कामगारों द्वारा सफाई और बरसते पानी में कचरे के उठाव के अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और वार्ड की सफाई के सम्बन्ध में जोन स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
आर शर्मा
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...