(रायपुर) सीजी पीएससी की पूर्व सचिव आरती वासनिक छह अक्टूबर तक रिमांड पर

  • 23-Sep-25 08:30 AM

० तीन और अन्य अधिकारी प्रश्र पेपर लिक करने के मामले में हिरासत में
रायपुर, 23 सितबंर (आरएनएस )। सीजी पीएससी घोटाले में सीबीआई द्वारा हिरासत में ली गई आरती वासनिक को छह अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छग लोक सेवा आयोग में पूर्व सचिव के पद पर कार्यरत आरती वासनिक पर प्रश्र पत्र लिंक आउट करने का मामला है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारी धु्रव और तीन अन्य कर्मचारी भी गिरफ्तार किये गये है। पूर्व अध्यक्ष तामन सिंह सोनवानी को जेल भेज दिया गया है। यहां पर जिन अभ्यर्थियों ने पैसा देकर अपना चयन कराया था उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस पूरे घोटाले की जांच सीबीआई से करायी जा रही है। जिसके कारण छग लोक सेवा आयोग में भर्ती को लेकर जो भी शिकायतें आई है उसमें तामन सिंह सोनवानी के परिवारजनों को भी गिरफ़्तार किया गया है इन पर अलग अलग पदों के लिए पैसा लेने का आरोप है।
छग लोक सेवा आयोग शुरू से ही चर्चा में रहा है। प्रारंभिक वर्षों में हुई नियुक्ति को लेकर रेैकिंग में गड़बड़ी की गई थी अब ये लोग सुप्रीमकोर्ट की शरण में गये हैं इन्हें स्थगन आदेश मिला है जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री की सचिव सौम्या चौरसिया, पदमनी भोई,  श्रीमती जैन प्रमुख है ये सभी स्थगन आदेश मिलने के कारण आक्सीजन पर जिंदा है। इसके कारण शासकीय कार्यालय में इनका मजाक बनाया जाता है। इसके अलावा दो अन्य पुरुष अधिकारी भी है जो कि पद के विरुद्ध अलग अलग पदों पर बैठै हुए है। श्रीमती सौम्या चौरसिया पहले डिप्टी कलेक्टर इसके पश्चात वित्त विभाग के अधिकारी बनी थी। वे पिछले दो वर्षों से रायपुर जेल में  हिरासत में थी जिन्हें अब जमानत पर छोड़ दिया गया है।
आर शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment