(रायपुर) हिमांशु भारती होंगे रायपुर जिले के नया शिक्षा अधिकारी

  • 11-Jul-25 08:26 AM

० चर्चित संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय एवं राकेश पांडे भी हटाए गये
रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें 143 अधिकारी कर्मचारी प्रभावित हुए है।
छग में शासन में प्रतिबंध लगने के बावजूद यह स्थानांतरण मुख्यमंत्री की अनुशंसा के पश्चात किये गये हैं। आदेशानुसार श्रीमती कुमेदिनी द्विवेदी को रायगढ़ से जिला शिक्षाधिकारी सक्ती, योगदास साहू को कबीरधाम से प्रभारी  प्राचार्य डाइट खैरागढ़, एफआर वर्मा प्राचार्य को राजनांदगांव से कबीरधाम का जिला शिक्षा अधिकारी, लखनलाल धनौलिया को बीजापुर से माकड़ी में प्राचार्य, राजकुमार कटौते को जगदलपुर से प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी बीजापुर, रमेश कुमार को नारायणपुर से जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर, विजय कुमार खंडेवाल के बदले भारती को रायपुर को नये जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गये हैं। जगदलपुर के संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय को तथा रायपुर के राकेश पांडे को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। हिमांशु भारती के कुमार को प्रतिनियुक्ति पर एनसीआरटी भेजा गया है। वहीं के कुमार को रायपुर से एनसीईआरटी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।
ज्ञात रहे पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा एक स्थानांतरण सूची जारी की गई थी जिसमें सामंत को जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद बनाया गया था उन्हें हटा दिया गया था वहीं स्पीकर के निज सचिव के भाई हेमंत उपाध्याय को पदोन्नत कर अंबिकापुर में ही पदोन्नत कर दिया गयाहै जिसकी शिकायत मिलने पर हटाया गया है।
आर शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment