(रायपुर) दिवाली के लिए हर सेक्टर के बाजार तैयार, सजावट के साथ स्टॉक फुल

  • 06-Nov-23 07:29 AM

रायपुर, 06 नवंबर (आरएनएस)। त्योहारी सीजन को लेकर हर सेक्टर के बाजार अब तैयार हैं. बिकवाली के लिए सामग्रियों का स्टॉक फुल है. राज्योत्सव के पहले दिन करवा चौथ पडऩे से कपड़ा और सराफा बाजार में रौनक काफी बढ़ी है.
पिछले सप्ताह के कारोबारी भी ग्राहकों को बाजारों में खींचने के लिए आकर्षक सजावट के साथ ही तुलसी पूजा तक जबरदस्त कारोबार होने की उम्मीद है. सोने का भाव दो दिन पहले जहां 63500 रुपए पहुंच गया था, उसमें 250 रुपए की गिरावट आई है. सराफा जानकारों का मानना है कि भाव की वजह से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है. क्योंकि शेयर बाजार में गिरावट की वजह से लोग सोना खरीदने में आगे आ रहे हैं.
पितृपक्ष के समय बाजार काफी फीका पड़ गया था, लेकिन दुर्गा पूजा के साथ ही तेजी से रौनक लौटी है., फिर पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दिवाली के त्योहार में बाजारों को सबसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं, उसी के हिसाब से कारोबारी कपड़ा, बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रिॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल सामानों की खेप मंगा लेते हैं. क्योंकि लोग हर सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करके शादियों की तैयारियां भी पूरी कर लेते हैं. क्योंकि त्योहार बीतने के बाद तुलसी पूजा के साथ ही शादी-विवाह का सीजन शुरू हो जाता है.
त्रिपाठी
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment