(रायपुर) वर्षा की झड़ी लगने से राजधानी हुई तर-बतर
- 08-Jul-25 07:47 AM
- 0
- 0
० स्वास्थ्य अधिकारी, वार्ड प्रभारी एवं पार्षद निकले वस्तुस्थिति की जानकारी लेने
० आफत की बारिश से कई वार्ड निचली बस्तियां हुई जलमग्र
० गुढिय़ारी अंडरब्रिज में भरा पानी, सुबह निकासी के बाद यातायात हुआ शुरू-सभापति
रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही आफत की बारिश से कई इलाके जलमग्र हो गये है। आज सुबह से मानसून की झड़ी लगी हुई है जिसके कारण कई नाले उफान पर चल रहे हैं एवं कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। सभापति सूर्यकांत राठौर ने गुढिय़ारी अंडरब्रिज में पानी निकासी की व्यवस्था कराई। जिसके कारण सुबह से यातायात शुरू हो गया। राजधानी के मौदहापारा राजेंद्र नगर, शांतिनगर, रामसागरपारा, भाठागांव, प्रोफेसर कालोनी तथा कई बस्तियों में पानी भर गया है जिसे देखने के लिए कई पार्षद एवं बाढ़ प्रभारी वस्तुस्थिति की जानकारी देखने निकले।
नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर जो की जोन क्रमांक 2 के प्रभारी है। उन्होंने बताया कि बाम्बे मार्केट के बाईपास, मेडिकल कालेज के पीछे अफसर कालोनी तथा अन्य स्थानों पर पानी भर गया है गुढिय़ारी अंडरब्रिज में पानी भर गया था जिसे पंप से निकाला गया है उन्होंने बताया कि यहां पर पानी निकालने के लिए पंप की व्यवस्था है लेकिन अधिकारी ऐसा नहीं करते। उन्होंने बताया कि फाफाडीह चौक तथा तेलघानी नाका चौक तथा गुढिय़ारी में घुटनों तक पानी भरा गया है जिसे निकालने के लिए पंप लगाया गया है। घंटों बाद भी पानी नहीं निकाल पाये।
राजातालाब का अरमान नाला एवं जब्बार नाला उफान पर
नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि रविशंकर शुक्ल अंतर्गत आने वाले अरमान नाला उफान पर है। राजा तालाब का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इरानी डेरा में भी पानी भर गया है इससे लगे वार्ड में कचना के समीप जब्बार नाला भर गया है जिसके कारण हाउंसिंग बोर्ड कालोनी भी भर गई है। आज सुबह से ही पानी गिरने के कारण भी और स्थिति गड़बड़ा गई है यहां पर कल से लेकर आज तक सौ से अधिक एमएम वर्षा हुई है।
समता कालोनी में भी भरा पानी
समता कालोनी के पास आमातालाब, कारी तालाब, घोड़ारी तालाब का भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण समता कालोनी के सड़कों में पानी भर गया है। वार्ड के पार्षद आनंद अग्रवाल जानकारी देने निकले है। चुड़ामड़ी वार्ड के पार्षद दीपक जायसवाल भी वस्तुस्थिति देखने निकले हैं।
महापौर का वार्ड भी डूबा
महापौर का पुराना वार्ड खुबचंद बघेल, माधवराव सप्रे वार्ड में भी स्थिति काफी खराब है। मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में भी वस्तुस्थिति दयनीय है भक्तकर्मा वार्ड की पार्षद ममता सोनू तिवारी भी आज वस्तुस्थिति की जानकारी लेने निकली है।
आर शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...