(रायपुर )जिन पर विधायकों की चोरी का आरोप हो वो वोट चोरी की बात करते है - कश्यप

  • 18-Sep-25 02:27 AM

 राहुल गांधी खुद को स्थापित करने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं - कश्यप
रायपुर 18 सितबंर (आरएनएस ) प्रदेश के वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी भ्रामक प्रचार करने वाली एक एजेंसी के प्रमुख हो गए है। वे हमेशा बेतर्क की बातें कहते हैं। जिसका वर्तमान, भविष्य और अतीत से कोई नाता नहीं है। उनके सलाहकार राहुल गांधी को सही सलाह भी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने राहुल गांधी झूठे दावों को खारिज कर दिया। एक बार फिर, राहुल गांधी के सारे झूठे दावे मिनटों में ध्वस्त हो गए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनके भेजे गए प्रभारी सचिन पायलट भी उसी तरह की बातें कर रहे हैं। वे एक ऐसे पायलट है जो कांग्रेस की विमान को सही ढंग से उड़ा नहीं पा रहे हैं। हमेशा प्रदेश में कांग्रेस में चमचा बनाओं स्पर्धा चलता रहता है जिसे लेकर लगातार है कि वे बहुत विवश है।मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि कथित तौर पर वोट चोरी की बात कर कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने में लगी हुई है। पूरे देश में उनका भ्रम फैलाओं मोर्चा यही बात कह रहा है जिसका जुड़ाव जनता से कहीं नहीं है। जिस लोगों पर खुद के विधायकों की चोरी कर अपनी ही सरकारों को स्थिर करने का आरोप लग चुका है आज वे किस वोट चोरी की बात करते हैं। जनता उन्हें जानती है कि विधायकों की चोरी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसने किया था। इसके साथ ही कांग्रेस के रैलियों में जिस तरह से धनबल का उपयोग कर सफल होने का दावा किया जा रहा है वह पूरी तरह से असफल है। आंतरिक गुटबाजी और विवाद के बीच कांग्रेस में संवाद की स्थिति नहीं है जिसे लेकर उनके ही कार्यकर्ताओं में भ्रम है जो सब भ्रम फैलाओं मोर्चा के सदस्य है। आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नंदन जैन एवं छ.ग. आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधी पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment