(रायपुर ) पितृमोक्ष अमावस्या 21 को

  • 19-Sep-25 06:45 AM

० सर्व पितरों का तर्पण करने से वंशजों को मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद
रायपुर, 19 सितबंर (आरएनएस ) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पितृपक्ष की अमावस्या तिथि 21 सितंबर रविवार को है। पितृमोक्ष अमावस्या के अवसर पर वंशजों द्वारा ज्ञात अज्ञात पितरों जिनकी तिथि ज्ञात न हो या श्राद्ध पक्ष के दौरान तिथि भूल गये हों उन सभी का श्राद्ध अमावस्या तिथि के दिन किया जाता है। छग में इसे पितर खेदा भी कहा जाता है। अमावस्या के अवसर पर विधि विधान के साथ सर्व पितरों का तर्पण करने से वंशजों को अपने पूर्वजों का ढेर सारा आशीर्वाद मिलता है साथ ही पितृ प्रसन्न होकर वंशजों के सभी काम को सफलता दिलाते हैं।
इस वर्ष पितृमोक्ष अमावस्या के दिन इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा। यह एक आंशिक सूर्यग्रहण होगा। सूर्यग्रहण का बहुत अधिक धार्मिक ज्योतिष महत्व है। इस वर्ष अमावस्या के दिन सूर्यग्रहण भारतीय समय अनुसार रात 10 बजे 59 मिनट से 22 सितंबर को सुबह 3:23 बजे समाप्त होगा। ग्रहण 22 सितंबर को सुबह 1.11 बजे अपने चरम पर होगा। यह सूर्य ग्रहण न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया फिजी, टोंगा और आर्कटिका में दिखाई देगा। भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। इसलिये सूतक भी नहीं लगेगा।
संदीप
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment