
(रायपुर ) बृजमोहन की अपील, नशा छोड़ो स्वस्थ जीवन अपनाओ
- 21-Sep-25 12:47 PM
- 0
- 0
रायपुर, 21 सितबंर (आरएनएस )। सुभाष स्टेडियम में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित नमो युवा रनमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से दूर रहने और पवित्र अभियान को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, जब एक युवा नशे की गिरफ्त में आता है तो केवल उसका जीवन ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज भी प्रभावित होता है। इसलिए हर युवा का स्वस्थ, जागरूक और नशामुक्त रहना राष्ट्र निर्माण के लिए अनिवार्य है।विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा एवं पूरी टीम को सार्थक आयोजन के लिए बधाई दी।नशा छोड़ो, स्वस्थ जीवन अपनाओ, यही सशक्त भारत का संकल्प है।
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...