
(रायपुर ) राजधानी में पेट्रोल पंपों पर हेलमेट अनिवार्य व्यवस्था फुस्स....
- 29-Sep-25 12:57 PM
- 0
- 0
रायपुर।29 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दोपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना के लिए बचाने यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर हेलमेट लगाना अनिवार्य किया था,, हेलमेट लगाने वालो को ही पेट्रोल देना था।पर यह व्यवस्था महज कुछ दिनों तक ही चल पाई अब पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को भी पेट्रोल दिया जा रहा है।राजधानी के पेट्रोल पंप कर रहे अवहेलनाछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हेलमेट न लगाने वालो पेट्रोल दिया जा रहा है।जिसपर यातायात पुलिस मौन है,,न चेकिंग न अभियान और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...