(रायपुर )26 सितंबर तक अलर्ट जारी मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
- 24-Sep-25 03:33 AM
- 0
- 0
रायपुर, 24 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ समेत पूर्वी भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज फिर बिगडऩे वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते छत्तीसगढ़ में 24 सितंबर से 26 सितंबर तक भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं।पूर्व-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से समुद्र की ओर से नम हवाएं छत्तीसगढ़ में दाखिल होंगी, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां तेज होंगी। नया मौसमी सिस्टम बनने से 26 सितंबर तक लगातार मौसम खराब रह सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...