
(सुकमा) नियद नेल्लानार योजना-ग्रामीणों की दहलीज पर पहुँची प्रशासनिक टीम, ग्रामीणों में उत्साह
- 26-Sep-25 12:38 PM
- 0
- 0
डब्बाकोंटा में लगा जनसमस्या निवारण शिविर, 1082 आवेदन दर्ज
सुकमा/ 26 सितबंर (आरएनएस )। ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से समझने और शासन की योजनाओं से उन्हें सीधे जोडऩे की पहल के तहत कोंटा विकासखंड के डब्बाकोंटा में 22 से 27 सितम्बर तक विशेष जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन और निर्देशन में आयोजित इस शिविर में आसपास के गांव सिंगाराम, बड़ेकेड़वाल, बुर्कलंका, गोलापल्ली, पालाचलमा और पेंटापाड़ पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाकर उपस्थित रहे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिला।जनपद सीईओ कोंटा गिरीश निंबालकर ने बताया कि शिविर में अब तक कुल 1082 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 206 का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि शेष 706 आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है।ग्रामीणों द्वारा शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसी मूलभूत सेवाओं के लिए आवेदन दिए गए। साथ ही आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, वोटर आईडी, श्रम कार्ड, पेंशन योजना एवं जनधन खाता जैसी योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत किए गए। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई।
Related Articles
Comments
- No Comments...