(सुकमा,)खंड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक संपन्न, बैंक लिंकेज और बीमा क्लेम के शीघ्र निराकरण के निर्देश

  • 24-Sep-25 01:20 AM

सुकमा,  24 सितम्बर(आरएनएस)।  कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में बुधवार को खंड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कोंटा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कोंटा अनुभागीय अधिकारी (राजस्व)  सुभाष शुक्ला ने की।
बैठक में जिला अग्रणी बैंक सुकमा के महा प्रबंधक, विभागीय अधिकारीगण, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत कार्यरत पीआरपी, एफएलसीआरपी, एवं बैंक मित्रों ने सहभागिता की।बैठक में बैंक लिंकेज, एनपीए, बीमा, स्वयं सिद्धा ऋण प्रकरण एवं बीमा क्लेम जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम  शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को इन सभी मामलों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण हेतु बैंकिंग सेवाओं की पहुंच और विश्वसनीयता अत्यंत आवश्यक है। विशेष रूप से बिहान योजना के तहत स्व-सहायता समूहों को दिए जाने वाले ऋणों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखनी चाहिए।बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों और बैंकों को निर्देशित किया गया कि वे संयुक्त रूप से कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाएं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment