(सुकमा,)मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 25 अक्टूबर 2025 तक आमंत्रित

  • 24-Sep-25 01:15 AM

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेगा उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग
सुकमा, 24 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना विशेष रूप से राज्य के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है, जो देश के प्रतिष्ठित उच्च व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों जैसे कि आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, एआईआईएमएस तथा एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करते हैं।इस योजना का उद्देश्य इन संस्थानों में चयनित विद्यार्थियों को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना है।पात्र विद्यार्थी अपना आवेदन 25 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित प्रपत्र में पंजीकृत डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला-सुकमा में जमा कर सकते हैं।आवेदन पत्र का प्रारूप सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय सुकमा से प्राप्त किया जा सकता है या जिले की आधिकारिक वेबसाइट ह्यह्वद्मद्वड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड किया जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment