(सूरजपुर) उफनती नदी में डोंगी डूबी, ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बचाई कई जानें

  • 05-Oct-25 08:15 AM

सूरजपुर , 05 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ा हादसा टल गया, जहाँ तेज बहाव वाली नदी पार करते समय एक नाव डूब गई। हालाँकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पास की दूसरी नाव के लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पानी में गिरे सभी सवारों को सुरक्षित बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
घटना का स्थान और कारण
यह घटना जिले के ओडग़ी ब्लॉक के दूरस्थ गाँव सौहार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण डोंगी नुमा नावों में बैठकर नदी पार कर रहे थे। बरसात के कारण नदी में पानी की धार (प्रवाह) काफी तेज थी, जिसकी वजह से एक डोंगी असंतुलित होकर डूबने लगी। डर के मारे कई लोग नदी में कूद गए।
बहादुरी से बचाई गई जान
नाव डूबते ही किनारे पर मौजूद ग्रामीण और दूसरी नाव पर सवार लोगों ने बिना देरी किए अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में छलांग लगा दी। उनकी तत्परता और बहादुरी के कारण नदी में डूब रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह घटना एक बार फिर पुलिया के अभाव को उजागर करती है। पुल न होने के कारण बारिश के मौसम में भी स्थानीय लोगों को जान जोखिम में डालकर नाव या डोंगी के सहारे नदी पार करनी पड़ती है।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment