(सूरजपुर) युवक की हत्या का खुलासा, पत्नी निकली कातिल

  • 29-Sep-25 08:24 AM

सूरजपुर, 29 सितंबर (आरएनएस)।  जिले में एक युवक की रहस्यमयी हत्या की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसने पति को जिंदा जलाकर मार डाला था।
यह मामला 6 अगस्त 2025 का है, जब कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की जली हुई लाश बरामद हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद से ही पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच में जुट गई थी।
पुलिस जांच के दौरान जो सच सामने आया, वह चौंकाने वाला था। मृतक की पत्नी मूर्ति राजवाड़े पर पति के चरित्र को लेकर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था। पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात महिला ने पति के सोते समय उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment