
( कवर्धा) सांस्कृतिक कार्यकम दौरान एंव भीड भाड वाले स्थानो मे हो हुल्लड करने वाले हुडदंगीयो व नशेडीयो कि खैर नही
- 30-Sep-25 01:48 AM
- 0
- 0
धारा 170 क्चहृस्स् के तहत इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय पेश कियाआरोपी का जेल वारंट बनने पर जिला जेल कबीरधाम मे दाखिला कराया गया
कवर्धा। रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। दिनांक 30.09.25 के रात्रि ग्राम छोटुपारा मे गोरेलाल बर्मन का सांस्कृतिक कार्यकम हो रहा था जो कार्यक्रम के दौरान रात्रि करीबन 02.00 बजे अनावेदक दिलीप साहु मनीराम साहु उम्र 29 साल साकिन छोटुपारा थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 कार्यक्रम देख रहे लोगो के उपर मिटटी फेकने लगा व हो हल्ला कर गाली गलौज बकते हुए कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने लगा जो आसपास के लोगो द्वारा मिटटी फेकने व गाली गलौज करने से मना करने पर उन लोगो को तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो कहकर मरने मारने पर उतारू होकर गाजी गलौज करते हुए कार्यकम देख रहे लोगो के उपर मिटटी फेकने लगा ग्रामिणो द्वारा व पुलिस द्वारा समझाईस देने पर और अधिक उग्र होकर मरने मारने पर उतारू हो गया था अगर समय पर गिर0 नहीं किया जाता तो संज्ञेय अपराध करने कि प्रबल संभावना बनी हुई थी गिर0 के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने के कारण अनावेदक को मौके पर धारा 170 बीएनएसएस में गिर0 कर थाना लाया गया एवं लोक परिशांति कायम रखने हेतु अनावेदक के विरूध्द धारा- 170/126,135(3) क्चहृस्स् के तहत इस्तगाशा क्रमांक 56/133/2025 तैयार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया । जंहा पर जेल वारंट बनने पर जिला जेल दाखिला कराया गया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...