
( छत्तीसगढ) प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
- 29-Sep-25 12:25 PM
- 0
- 0
शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी ने हमेशा समाज के सभी वर्गों के हक व अधिकार के लिए काम किया।
दल्ली राजहरा//- शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी की 34 वें शहादत दिवस पर दल्ली राजहरा के शहीद चौक में स्थित उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
छत्तीसगढ़ 29 सितबंर (आरएनएस )। प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने प्रेस को बताया कि शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए खदान मजदूर एवं किसानों के बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य को लेकर श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में हेमंत प्राथमिक पाठशाला का निर्माण करवाया, जहां से शिक्षा ग्रहण कर आज बहुत सारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर,शिक्षक, सैनिक व अन्य क्षेत्र में सेवा प्रदान करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी ने सबको अच्छी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले इस हेतु उन्होंने दल्ली राजहरा में शहीद अस्पताल का निर्माण करवाया, जहां पर पूरे देशभर से सबसे सस्ता चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाता है। शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी पर्यावरण संरक्षण की क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए। शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी ने हमेशा मजदूरों, किसानो, छात्र-छात्राओं व नौजवान साथियों के लिए उनके हक व अधिकार प्राप्त हो सके इसलिए लड़ाई लड़ते रहे और लड़ाई को लड़ते-लड़ते उन्होंने 28 सितंबर को भिलाई में अपने प्राणों की आहुति दी तब से पूरे देश भर में 28 सितंबर को उनके बलिदान दिवस के रूप में याद किया जाता है। उनके बताए आदर्शों व मार्गों में चलकर ही शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश संरक्षक- अनिल कुमार रामटेके, जय प्रकाश बघेल, पवन साहू, शिव कुमार कोरेटी, राजेश कुमार उइके, मनी राम चंद्राकर,भूषण यादव, ईश्वर कोड़प्पा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...