( बीजापुर )इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों के स्वैच्छिक विस्थापन संबंधी जानकारी

  • 19-Sep-25 02:27 AM

बीजापुर 19 सितंबर(आरएनएस )।  इन्द्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा सूचित किया जाता है कि टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित ग्रामों के स्वैच्छिक विस्थापन के संबंध में पूर्व में 21 ग्रामों का चयन किया गया था। इन ग्रामों के विस्थापन की प्रक्रिया केवल ग्रामवासियों की पूर्ण स्वेच्छा और ग्रामसभा के प्रस्ताव के आधार पर ही की जाएगी।ग्रामवासियों की सहमति सुनिश्चित करने तथा आवेदन प्राप्त करने हेतु दिनांक 07अगस्त .2024 को एक प्रेस विज्ञापन जारी किया गया था। यह स्पष्ट किया जाता है कि वर्तमान में इन ग्रामों के विस्थापन हेतु शासन स्तर पर कोई योजना प्रस्तावित नहीं है।इन्द्रावती टाइगर रिजर्व प्रबंधन यह पुन: स्पष्ट करता है कि जब तक संबंधित ग्रामवासी स्वयं स्वेच्छा से विस्थापन हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं करते, तब तक शासन अथवा वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की जबरन विस्थापन की कार्रवाई नहीं की जाएगी।ग्रामवासियों के अधिकारों का सम्मान करते हुए, सभी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और उनकी सहमति से ही संचालित की जाएगी। उक्त जानकारी उप निदेशक इन्द्रावती टाइगर रिजर्व, बीजापुर द्वारा दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment