
( राजनांदगांव) कपड़े दुकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 30-Sep-25 02:00 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव।
राजनांदगांव रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। दिनांक 26.09.2025 को प्रार्थियां श्रीमती सपना गोलछा पति नरेन्द्र कुमार गोलछा उम्र 53 वर्ष साकिन विनय फेम के बाजू तेलीपारा आजाद चौक राजनांदगांव की थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24.09.25 के 20:00 बजे से 26.09.2025 के 10:30 बजे के मध्य इसकी गुड़ाखु लाईन स्थित गोलछा वस्त्रालय एवं ज्वेलर्स दुकान राजनांदगांव में रखे चांदी के विभिन्न प्रकार के आभूषण किमती 1,50,000 रूपये सहित नगदी रकम 15,000 रूपये जुमला किमती 1,65,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाना बतायी। कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलॉफ अप0क्र0 573/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर प्रकरण मे विवेचना के दौरान एक आरोपी गणेश राजपूत पिता गोपी राजपूत उम्र 36 वर्ष साकिन कृष्णा टॉकिज के पास सिनेमा लाईन राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को दिनांक 27.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। दूसरा आरोपी राजेन्द्र राजपूत पिता स्व0 भगत सिंह राजपूत उम्र 29 साल साकिन ब्राम्हण पारा वार्ड नं0 38 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ0ग0) घटना बाद से भाग गया था। जिसका पतासाजी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) राजनादगांव के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में थाना से टीम गठित कर लगातार पता तलाश कर आज दिनांक 30.09.2025 को मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर आरोपी गणेश राजपूत के साथ चोरी करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से चोरी गया चांदी के दो चाबी गुच्छा, दो सिक्के, एक जोडी पायल एवं नगदी रकम 13,000 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नंदकिशोर गौतम थाना प्रभारी कोतवाली, प्र0आर0 शम्भूनाथ द्विवेदी, मिलन साहू, आरक्षक प्रयंश सिंह, श्रीनिवास राव, एवं थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...