
(-सुकमा) पूरे उत्साह-उमंग के साथ व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करें – मुकुन्द ठाकुर
- 26-Sep-25 12:30 PM
- 0
- 0
-25 अक्टूबर तक होगा खिलाडिय़ों का पंजीयन
-सुकमा 26 सितबंर (आरएनएस )। जिले में नवंबर माह में ग्राम से जिला स्तर तक होगी प्रतियोगिताएं
सुकमा, 26 सितम्बर, 2025/ बस्तर संभाग में युवाओं की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड, जिला और संभाग तीनों स्तरों पर होगा। इसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साकशी जैसे खेल शामिल रहेंगे। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) और सीनियर वर्ग (आयु बंधन नहीं) में होगी।सीईओ जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर ने कहा कि बस्तर ओलम्पिक का आयोजन पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया जाए। उन्होंने इस महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। मुकुंद ठाकुर ने बताया कि बस्तर ओलम्पिक खेलों का आयोजन के साथ ही यह जनभागीदारी और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, जिसे सफल बनाने में सभी की सहभागिता आवश्यक है।सीईओ ठाकुर ने प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम 100 प्रतिभागियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को शिक्षा, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पंजीयन कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। सीईओ जिला पंचायत मुकुंद ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेल मैदान में पीटीआई की टीम मौजूद रहे, सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और पंजीयन कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा हो। जिला खेल अधिकारी वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया 22 सितम्बर से प्रारंभ हो चुकी है, जो 25 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं। पंजीयन फॉर्म जनपद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या जिला खेल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीयन द्धह्लह्लश्चह्य://ह्म्4द्वष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ/ड्ढड्डह्यह्लड्डह्म्ह्रद्य4द्वश्चद्बष्ह्य2025 में कर सकते हैं। स्तर ओलंपिक का आयोजन सुकमा जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता 04 से 07 नवम्बर, विकासखंड स्तर पर 09-10 नवम्बर छिंदगढ़ एवं कोंटा, 10-11 नवम्बर सुकमा तथा जिला स्तर पर 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...