
( सुकमा) बस्तर ओलंपिक 2025 -खेल, संस्कृति और जनभागीदारी का महापर्व
- 29-Sep-25 12:12 PM
- 0
- 0
जिला शिक्षा अधिकारी मंडावी ने बस्तर ओलम्पिक की तैयारियों को लेकर की बैठक
पंजीयन की अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2025
सुकमा/ 29 सितबंर (आरएनएस )। सुकमा जि़ले में इस वर्ष बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन पूरे जोश और उमंग के साथ किया जा रहा है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी की अगुवाई में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी प्राचार्य, खेल अधिकारी और पीटीआई सम्मिलित हुए।बैठक में स्पष्ट किया गया कि अधिक से अधिक युवाओं और खिलाडिय़ों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे का सुनहरा अवसर मिल सके।
प्रतियोगिता की विशेषताएँ
आयोजन स्तर : ग्राम पंचायत ? विकासखंड ? जिला ? संभाग
वर्ग :
जूनियर वर्ग : 14 से 17 वर्ष
सीनियर वर्ग : आयु सीमा नहीं
खेल विधाएँ : एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकशी आदि।
आयोजन की तिथियाँ
ग्राम पंचायत स्तर : 04 से 07 नवम्बर
विकासखंड स्तर :
09–10 नवम्बर : छिंदगढ़ व कोंटा
10–11 नवम्बर : सुकमा
जिला स्तर : 14 से 16 नवम्बर
पंजीयन प्रक्रिया
प्रारंभ : 22 सितम्बर 2025
अंतिम तिथि : 25 अक्टूबर 2025
माध्यम : ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
ऑनलाइन : ह्म्4द्वष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ/ड्ढड्डह्यह्लड्डह्म्ह्रद्य4द्वश्चद्बष्ह्य2025
ऑफलाइन : जनपद पंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या जिला खेल अधिकारी कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
विशेष संदेशजिला शिक्षा अधिकारी मंडावी ने कहा कि बस्तर ओलंपिक सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जनभागीदारी और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इसकी सफलता में हर नागरिक की सहभागिता अनिवार्य है।
Related Articles
Comments
- No Comments...