
जिले के देवी मंदिरों में आज स्मृति ईरानी करेंगी पूजा अर्चना
- 20-Oct-23 02:02 AM
- 0
- 0
अमेठी 20 अक्टूबर(आरएनएस)। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति इरानी शारदीय नवरात्र में कल शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय भ्रमण पर आ रही हैं।जहां वे संसदीय क्षेत्र अमेठी स्थित देवी मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना करेंगी।उनके प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री 21 अक्टूबर को दिल्ली से विमान से लखनऊ पहुंचेगी। वहां से वह सीधे सड़क मार्ग से तिलोई के सिंहपुर स्थित माता अहोरवा भवानी धाम तीन बजे पहुंचेगी और पूजा-अर्चना करेंगी। यहां से मुसाफिरखाना के दादरा स्थित हिंगलाज माता मंदिर चार बजे के करीब पहुंचेगी। पौने पांच के करीब वह शाहगढ़ के शमशेरियन भावानी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। शाहगढ़ से वह पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय के आवास गौरीगंज पहुंचेगी और उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद पौने छह बजे के करीब दुर्गन भवानी धाम पहुंचेगी। यहां से वह निकलकर सवा छह बजे के करीब अमेठी के देवी पाटन मंदिर व शाम सात बजे मां कालिकन धाम मंदिर संग्रामपुर पहुंच कर पूजन-अर्चन करेंगी। संग्रामपर से अठेहा के रास्ते सलोन के परशदेपुर स्थित माता मेढुरिन धाम के लिए निकलेगी और साढे आठ बजे के करीब मां का दर्शन पूजन करेंगी। पौने नौ बजे के करीब वह सलोन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...