बीजापुर शासकीय पॉलीटेक्निक में मनाया गया विश्वकर्मा जयंती

  • 18-Sep-25 03:11 AM

बीजापुर 18 सितंबर  (आरएनएस )।जले के एकमात्र इंजीनीयरिंग संस्थान शासकीय पॉलीटेक्निक बीजापुर में बड़े हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा जी तथा प्रयोगशाला  मशीनों उपकरणों की पूजा अर्चना की गई । इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त कर्मचारी-अधिकारी तथा  बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे । पूजा अर्चना पश्चात विद्यार्थियों को वर्कशॉप में रखे मशीनों के बारे में भी जानकारी दी गई । साथ ही कार्यक्रम में भारत रत्न  तथा महान अभियंता भारतरत्न सर मोक्षगुड्डम विश्वेशरेय्या जी को भी याद किया गया। विद्यार्थियों ने प्रसाद का आनंद लिया । कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य सी के राहंगडाले ने विद्यार्थियों को श्री विश्वकर्मा जी की तरह कुशल तथा भारत रत्न श्री विश्वेशरैय्या जी की तरह उत्तम इंजीनियर बनने अपने व्याख्यान द्वारा प्रेरित किया । कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी संदीप कुमार सोनी एवं पी संदीप के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment