भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल लगभग तय
- 11-Nov-23 07:00 AM
- 0
- 0
बेगलरू, 11 नवंबर। विश्व कप 2023 लीग चरण के आखिरी मुकाबले ही कुछ बचे हैं। हालांकि, सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। चौथे पायदान के लिए अभी भी लड़ाई जारी है। हालांकि, वहां न्यूजीलैंड का दबदबा दिखाई देता है। लेकिन, न्यूजीलैंड को क्वालीफाई का टिकट तब दिया जाएगा जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले हो जाएंगे। न्यूजीलैंड के अलावा चौथे पोजीशन और सेमीफ ाइनल के लिए क्वालिफिकेशन के दौर में पाकिस्तान भी है। हालांकि, उसे अगर चौथे पोजीशन पर पहुंचना है और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो इसके लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा या मुकाबले को पांच ओवर के भीतर जितना होगा जोकि मुश्किल लग रहा है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...