मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक जीत की ओर BJP, शिवराज समेत कई लोकसभा सांसद रुझानों में आगे

  • 03-Dec-23 07:15 AM

भोपाल 03 Dec, (Rns): मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर मतगणना के शुरुआती तीन घंटों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी न केवल ऐतिहासिक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही हैं, बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी दिग्गज मतगणना के रुझान में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे चल रहे हैं।

 वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़ कर लगभग सभी दिग्गज नेता रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियोंं से पीछे दिखाई दे रहे हैं। रुझानों के अनुसार भाजपा 158, कांग्रेस 70 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं। आधिकारिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, सांसद गणेश सिंह, राकेश सिंह और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रुझानों में आगे चल रहे हैं।

मंत्री गोपाल भार्गव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र शुक्ला, बिसाहू लाल सिंह, कमल पटेल, डा. प्रभुराम चौधरी, इंदर सिंह परमार, विजय शाह अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़कर अन्य सभी दिग्गज अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। लहार से डॉ गोविंद सिंह, राऊ से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह अब तक पीछे चल रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment