महत्पूर्ण (रायपुर) बच्चों के जानलेवा सिरप पर छत्तीसगढ़ शासन ने लगाया प्रतिबंध
- 07-Oct-25 08:34 AM
- 0
- 0
० दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं पिलाया जाएगा कप सिरप : चौधरी
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्र शासन के निर्देश पर छग राज्य के सभी प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पताल में छोटे बच्चों को सिरप पिलाने पर प्रतिबंध कर दिया गया है। छग राज्य में गत दिनों दूसरे प्रदेशों में खतरनाक सिरप से बच्चों की जान जाने के बाद यह कदम छग राज्य के ड्रग प्रशासन द्वारा उठाया गया है।
रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मप्र, राजस्थान सहित अनेक राज्यों में मेट्रो फ्लोरिडिया नामक सिरप से कई बच्चों की जान चली गई है। छग शासन द्वारा इस पर पूर्णत रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मप्र के छिंदवाड़ा जिले में हुई घटना के बाद हड़कंप मच गया है। परासिया सहित अनेक स्थानों पर यह घटना हुई है। झारखंड में भी इस दवाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। छग राज्य में फिलहाल दो वर्ष के कम के बच्चों को सिरप पिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इसका पालन प्रतिपालन करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक सामुदायिक एवं जिला अस्पतालों को दिया गया है। जानलेवा सिरप पिलाने की घटना से कई अभिभावक चिंतित हो गये है। इन अभिभावकों ने अमानक दवा बनाने वाले कंपनी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
झारखंड में भी इस जानलेवा सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी यह कदम उठाया जा रहा है। बताया जाता है कि इस दवाई में अनेक खतरनाक किस्म के केमिकल मिला दिये गये है जो कि जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं। छग राज्य में भी औषधि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। शीघ्र ही इन खतरनाक सिरप की जब्ती भी की जाएगी।
आर शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...