महत्वपूर्ण (रायपुर) अमरेश मिश्रा, शुक्ला, गर्ग और दीपक झा फस्र्ट पुलिस कमिश्नर बनने की दौड़ में
- 06-Oct-25 08:32 AM
- 0
- 0
० एसपी कलेक्टर कांफ्रेंस के पश्चात जारी होगी आईपीएस की सूची
० ओडिशा की तर्ज पर पुलिस कमिश्नर प्रणाली को बनाये जाने की अनुशंसा
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर आशंकाओं का दौर शुरू हो गया है। सरकार द्वारा इसे अगले महीने से लागू किये जाने की औपचारिकता की जा रही है। लेकिन अब इस सिस्टम को खड़ा करने के लिए राज्य सरकार का पसीना छूट रहा है। वहीं फस्ट पुलिस कमिश्नर बनने के लिए सीटिंग आईजी अमरेश मिश्रा संजीव शुक्ला, रामगोपाल गर्ग और दीपक झा के लिए कवायद शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के ओडिशा राज्य में यह सिस्टम लागू किया गया है। इसके लिए ओडिशा सरकार को विधानसभा में संशोधन लाना पड़ा था लेकिन छग में भी अब इस सिस्टम को लागू करने के लिए एडीजीपी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जिसमें पुलिस कमिश्नर बनाने की प्रणाली को लागू करने की सिफारिश की है। इस पद पर आईजी स्तर के अधिकारी को ही बैठाना पड़ेगा। जिसमें सबसे सीनियर पी सुंदरराज है। नक्सलियों को सफाये के लिए उन्हें याद किया जाता है वर्तमान में वे केंद्रीय गृहमंत्री एवं राज्य शासन के लोकप्रिय अधिकारी है।
छग में कमिश्नर प्रणााली लागू होने की संभावना को देखते हुए अब आईजी स्तर के अमरेश मिश्रा बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला दुर्ग आई रामगोपाल गर्ग, सरगुजा आई दीपक झा का नाम चर्चा में है। ये तीनों अधिकारी साफ सुथरी छबि वाले है। दीपक झा सात जिलों के एसपी रहे है। वर्तमान में राज्य शासन को ही इन चारों में से किसी एक को नियुक्त करना पड़ेगा।
आईपीएस की लिस्ट होगी शीघ्र जारी
छग में पुलिस कमिश्रर प्रणाली को लागू करने की कवायद चालू होते ही अब नये आईजी की भी पद स्थापना करने की कवायद शुरू हो गई है। वर्तमान में महासमुंद के एसपी प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वहीं अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी पदोन्नत किया जाएगा। वर्तमान में आईजी बनने वाले की दौड़ में कई अधिकारी सक्रिय हो गये है। इनमें अजय यादव तथा अन्य अधिकारी है बताया जाता है कि आगामी पुलिस एसपी कांफ्रेंस के पश्चात यहां पर लिस्ट जारी हो जाएगी। जिसमें कई एसपी भी बदले जाएंगे। राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए समय आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की जाएगी।
आर शर्मा
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...