महत्वपूर्ण (रायपुर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 नवंबर को आगमन की भव्य स्वागत की तैयारियां

  • 16-Sep-25 08:32 AM

० नये विस का करेंगे उद्घाटन
रायपुर, 16 सितंबर (आरएनएस)। देश के प्रधानमंत्री एक नवंबर को छग प्रवास पर आ रहे हैं। आज विस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विस अध्यक्ष रमन सिंह तथा उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं विजय शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें नवा रायपुर में नये विस के भवन में उद्घाटन को लेकर समस्त तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
विस के प्रवक्ता के अनुसार नवीन विस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को करेंगे। इसके पश्चात शीतकालीन सत्र नई विस में होगा। विस अध्यक्ष रमन सिंह ने गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी तथा उन्हें आने के लिए आमंत्रित किया था जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय में स्वीकार कर लिया है। इसके पश्चात इनके स्वागत की तैयारियां से जोरशोर प्रारंभ हो गई है। नया रायपुर में मंत्रालय और सचिवालय के बीच में नई विस बनाई गई है। जो कि 52 एकड़ में है। यह विस आधुनिक तकनीक से युक्त है। इसमें प्रत्येक सदस्य के सामने एक टेबलेट लगाया गया है। जिसमें वह प्रश्र का उत्तर देख सकता है।
छग विस में वर्तमान में कुल 90 सीट है। नई विस में कुल दो सौ सदस्यों की बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि परिसीमन के पश्चात यदि प्रश्रों की संख्या बढ़ती है तो यहां पर सदस्य आराम से बैठ सके। आज की बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित लोकनिर्माण के अधिकारी उपस्थित थे। नई विस में फर्नीचर तथ पेंटीन सहित अन्य कार्य तेजी से कराये जा रहे हैं।
आर शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment