
(जगदलपुर) नशीली दवाओं पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
- 20-Sep-25 12:18 PM
- 0
- 0
नशे के सौदागरों पर बोधघाट पुलिस की लगातार कार्यवाही
खरीदार के साथ सप्लायर भी गिरफ्तार
दीगर जिला तथा दीगर राज्य से जुड़े नेटवर्क को तोडऩे में मिली सफलता
जगदलपुर:-20 सितबंर (आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रतिबंधित अवैध नशीली शिरप एवं टेबलेट बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में दिनांक 19.09.25 के करीबन 07:30 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिला कि तीन व्यक्ति गीदम नाका से सरगिपाल चौक से होते हुए बोधघाट चौक जगदलपुर की ओर अपने सिल्वर रंग के स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक ष्टत्र 17 ्यङ्ग 8480 मे बैठकर आ रहे है, जो अपने संयुक्त कब्जे मे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर रिफाइंड सोया तेल के कार्टून मे अवैध प्रतिबंधित नशीली कफ शिरप एवं टेबलेट रखे है, जिसे विक्रय करने के लिए परिवहन कर रहे है, की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के दिशा दिशानिर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में जाकर एमसीपी लगाकर संदेहियो का इंतजार किया जा रहा था जो कुछ समय बाद बताये हुलिया के तीन व्यक्ति सिल्वर रंग के स्पेंडर मोटर सायकल मे आते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़े जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. के चक्रधर राव पिता के सिमन्ना नारायण उम्र 39 वर्ष निवासी कोंटा जिला सुकमा 2.. अर्जुन कश्यप पिता विजय कश्यप उम्र 23 वर्ष निवासी लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने पनारापारा जगदलपुर 3. वारिस अहमद पिता मोहम्मद शमी मोहम्मद उमर 26 वर्ष निवासी नया मोहल्ला शाहपुर थाना चैनपुर जिला पलामू झारखंड का रहने वाला बताते हुए अपने संयुक्त कब्जे से बिक्री करने के लिए परिवहन करने के लिए रखे एक प्लास्टिक बोरी के अंदर सोया तेल के कार्टून के में क्रष्ट-द्मह्वद्घद्घ+ष्शह्वद्दद्ध ह्य4ह्म्ह्वश्च ष्शस्रद्गद्बठ्ठ- 40 नग कुल कीमत 7,200रु तथा ्रश्चह्म्ड्ड5शद्यड्डद्व ह्लड्डड्ढद्यद्गह्लह्य ढ्ढक्क 0.5द्वद्द, 1350 नग कुल कीमत 3,250 रु को अवैध रूप से खरीदी बिक्री करने हेतु पाए जाने पर स्वतंत्र गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.09.25 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - ललित सिंह नेगी, प्रमोद ठाकुर, लोकेश्वर नाग
स उ नि - सतीश श्रीवास्तव
प्र.आर. - बलराम कश्यप
आरक्षक - भूपेंद्र नेताम, होरी लाल आर्मो, कामदेव दर्रो, युवराज, थानेन्द्र सिन्हा, विजय तिर्की, अजित सरकार
Related Articles
Comments
- No Comments...