(नगरी)पटेल सामाजिक भवन में हुआ मां दुर्गा के नव स्वरूप नव कन्या पुजा
- 29-Sep-25 03:20 AM
- 0
- 0
नगरी -29 सितबंर (आरएनएस )। ग्राम सांकरा के कोसरिया मरार पटेल सामाजिक भवन में क्वांर नवरात्र के पावन पर्व पर सामाजिक बंधुओं द्वारा ज्योत प्रज्वलित किया गया था। पंडित उदे भानू दीवान के द्वारा आज दिन सोमवार को पुरे विधीविधान से पूजा अर्चना कर हवन किया गया । और मां दुर्गा के नव स्वरूप का नव कन्या के माध्यम से नव कन्याओं का विधिवत पूजा अर्चना कर, नव कन्या भोज खिलाया । इस मौके पर सिहावा राज पटेल समाज अध्यक्ष कन्हैयालाल लाल कौशल,पटेल समाज ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल, उपाध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल, रामसाय पटेल,भागवत पटेल, युवराज पटेल,खेदु राम पटेल,नंदू पटेल, अश्वनी पटेल,, पुनित पटेल,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सांकरा क्षेत्र खिलावन पटेल, उपाध्यक्ष राजू पटेल, कोषाध्यक्ष बेदन पटेल, तीरथ पटेल, मनोज पटेल, रामाधार पटेल, रिषी पटेल, उपेंद्र पटेल,ठाकुर राम पटेल, जहुर सिंह पटेल,प्रदीप पटेल,मनोज पटेल,सहित सामाजिक बंधु महिला, पुरूष, युवा, बच्चे बड़ी संख्या में शामिल थे। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी राजू पटेल ने दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...