
-1(जशपुरनगर )स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत् जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए गए स्वच्छता शपथ कार्यक्रम
- 22-Sep-25 12:28 PM
- 0
- 0
जशपुरनगर 22 सितम्बर (आरएनएस )। ''स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान अंतर्गत आज विगत दिवस 21 सितम्बर 2025 को जशपुर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। जिसमें जिले के ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं अन्य शासकीय भवनों में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजनों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, गली, मोहल्ले एवं गांव को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट का वैज्ञानिक प्रबंधन करने और आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। जिले में चल रहे ''स्वच्छता ही सेवा 2025ÓÓ अभियान के अंतर्गत जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह शपथ कार्यक्रम लोगों में स्वच्छता शके प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

)
Related Articles
Comments
- No Comments...