
बुंदेलखंड को दिवाली गिफ्ट: खजुराहो से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिली हरी झंडी, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
- 22-Oct-25 01:44 AM
- 0
- 0
खजुराहो 22 oct, (Rns) । बुंदेलखंड क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है। लगातार वाराणसी से खजुराहो के लिए वन्दे भारत ट्रेन की मांग को देखते हुए, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं रेल्वे द्वारा वाराणसी से खजुराहो के बीच दौड़ने वाली समय सारिणी जारी कर दी गई है। लेकिन अभी तारीख का एलान होना बाकि है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद विष्णु दत्त शर्मा को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से इस घोषणा की पुष्टि की। पत्र में उन्होंने सांसद के 24 जुलाई और 5 अक्टूबर को भेजे गए ध्यानाकर्षण पत्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के ऑपरेशन को मंजूरी दे दी गई है।
रेलवे ने ट्रेन की समय-सारणी भी जारी की है। हालांकि यह किस तारीख से शुरू होगी। इसका जिक्र नहीं किया गया है। ट्रेन वाराणसी से सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी और विंध्याचल, प्रयागराज, चित्रकूट धाम, बांदा तथा महोबा होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर खजुराहो से चलकर रात 11 बजे बनारस पहुंचेगी।
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि रेल मंत्री से हुई बातचीत के बाद जल्द ही ट्रेन के उद्घाटन और हरी झंडी दिखाने की तारीख तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन खजुराहो क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...