. (बैतूल) साफ्टवेयर इंजीनियर स्वाति लिंग परिवर्तन कराकर बनी शिवाय
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
बैतूल,02 नवम्बर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के बैतूल में संजय कालोनी मेंरहने वाली स्वाति लिंग परिवर्तन कराकर अब शिवाय बन गई है। बचपन से ही लड़कों जैसा हाव-भाव रखने वाली स्वाति की स्कूल से लेकर कालेज तक की पढ़ाई के दौरान लड़की होने में शर्म महसूस होती थी। आखिर स्वजन की सहमति मिलने के बाद उसने लिंग परिवर्तन कराने का निर्णय ले लिया। वर्ष 2020 से ऑपरेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और जनवरी 2023 तक वह पूरी हो गई। इसके बाद सभी दस्तावेजों में स्वाति का नाम शिव और लिंग महिला के स्थान पर पुरुष दर्ज हो गया है। अपने लिंग परिवर्तन से खुश शिवाय विवाह करना चाहता है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...