
100 करोड़ी क्लब में शामिल स्काई फोर्स, 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बनी अक्षय कुमार-वीर पहाडिय़ा की फिल्म
- 02-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
स्काई फोर्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. स्काई फोर्स ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अक्षय कुमार, वीर पहाडिय़ा, निमरत कौर और सारा अली खान स्टारर ने अपनी कहानी से देशभर के दर्शकों को आकर्षित किया है.स्काई फोर्स के मेकर्स ने 1 फरवरी को फिल्म का एक आधिकारिक पोस्टर जारी किया, जिसमें मेकर्स ने बताया कि कि स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे शुक्रवार के अंत तक 104.3 करोड़ रुपये की कमाई की. इस पोस्टर को साझा करते हुए मेकर्स ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है.मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, आसमान से 100 करोड़ क्लब तक! साहस और बलिदान की सच्ची कहानी अब 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर है. हम अपने अविश्वसनीय दर्शकों के प्यार और समर्थन से सम्मानित हैं, जिन्होंने स्काई फोर्स को एक बड़ी सफलता दिलाई है.स्काई फोर्स के पोस्टर में बताया गया कि फिल्म ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 99.7 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे शुक्रवार को कुल कमाई में 4.6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. 8 दिनों के बाद फिल्म ने भारत में कुल 104.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस उपलब्धि के साथ स्काई फोर्स 2025 में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.पिछले छह सालों में अक्षय की यह पहली 100 करोड़ रुपये की फिल्म है. खिलाड़ी कुमार की गुड न्यूज ने 2020 में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का बेंचमार्क छुआ था. इसके बाद में आई उनकी सभी फिल्में कभी भी शतक पूरा नहीं कर सकीं.फिल्म की शानदार सफलता पर एक्टर वीर पहाडिय़ा के भाई शिखर पहाडिय़ा ने उनकी सराहना की है. शिखर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीर के बचपन की तस्वीर साझा की है और कैप्शन में लिखा है, 100 करोड़ क्लब में स्वागत है. बता दें, स्काई फोर्स वीर पहाडिय़ा की डेब्यू फिल्म है.स्काई फोर्स को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म से वीर पहाडिय़ा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर टी विजया की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 24 जनवरी को स्क्रीन पर आई. स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर किया है.
Related Articles
Comments
- No Comments...