12 साल बाद घर पर शर्मिंदा होगी टीम इंडिया, लगेगा विजयरथ पर विराम

  • 26-Oct-24 08:33 AM

पुणे, 26 अक्टूबर। टीम इंडिया को घर पर आकर हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है... पिछले कई सालों से भारत ये क्रिकेट की दुनिया में ये बात मनवाता आ रहा है. मगर, न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ऐसी पिछड़ी है कि अब उसका वापसी करना मुश्किल दिख रहा है. यदि भारत वापसी नहीं कर पाता और सीरीज हारता है, तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा कलंक लग जाएगा. 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. वहीं, अब पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम उस मुकाम पर है, जहां से उसका हारना नामुमकिन दिख रहा है.
पुणे की टर्निंग पिच पर 250 से लेकर 300 रनों तक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता है. जबकि कीवी टीम 301 रन की लीड ले चुकी है और उसके पास अभी भी 5 विकेट हैं. ऐसे में भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य आने वाला है, जिसे हासिल करना रोहित एंड कंपनी के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा.
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम के पास पहले से ही 1-0 की बढ़त है. अब यदि कीवी टीम पुणे टेस्ट भी जीत जाती है, तो वह 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी. यदि ऐसा हुआ, तो साल 2012 के बाद टीम इंडिया अपने घर में पहली बार कोई टेस्ट सीरीज हारेगी.
घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया को पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में मात दी थी. तब इंग्लिश टीम की कमान एलिस्टर कुक के हाथों में थी. लेकिन, फिर भारतीय टीम की जीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक चला आ रहा है. 
भारतीय टीम को उसके घर पर आकर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है. साल 2012 के बाद से टीम इंडिया ने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी और लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती हैं. आपको बता दें, भारत के नाम अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. 
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment