
120 बहादुर का टीजर जारी, मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में खूब जंचे फरहान अख्तर
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
इंडो-चाइना वॉर पर आधारित रजनीश घई की निर्देशित 120 बहादुर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. मेकर्स ने 120 बहादुर का टीजर जारी किया है, जो काफी दमदार है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर-फिल्म मेकर फरहान अख्तर अहम भूमिका निभा रहे है. यह फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज होगी.2021 में आई फिल्म तूफान के बाद फरहान अख्तर फिल्म 120 बहादुर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. दमदार पोस्टरों के बाद मेकर्स ने मंगलवार को एक 120 बहादुर का टीजर जारी किया, जिसमें फरहान भारतीय सेना के वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. फिल्म में वह मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की भूमिका निभा रहे हैं. रेजांग ला युद्ध पर आधारित, 120 बहादुर के टीजर ने साहस और बलिदान पर आधारित सिनेमाई युद्ध की एक झलक पेश की है.फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर 120 बहादुर का टीजर साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है. बर्फ में गढ़ी और बलिदान से सजी एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म. 120 बहादुर का टीजर अभी रिलीज हुआ है. 21 नवंबर, 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.टीजर की शुरुआत एक सवाल से होता है, जिसमें पूछा जाता है, रेजांग ला में 18 नवंबर को आखिर क्या हुआ था. इसके बाद 1962 में हुई भारत-चीन के युद्ध की झलक दिखाई जाती है. टीजर में दिखाया गया कि कैसे -24 डिग्री के तापमान में भारतीय सेना चीन के होने वाले हमले की तैयारी में जुटे हुए थे. इस दौरान मेजर शैतान सिंह भाटी के साहस का परिचय दिखाया जाता है कि कैसे -24 डिग्री तापमान में वह दुश्मनों पर नजर जमाए हुए थे.टीजर में यह भी दिखाया गया कि कैसे उन्होंने 120 जवानों का नेतृत्व करते हुए लद्दाख की रखा की. मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के रूप में फरहान टीजर में कहते हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे. बता दें, भारतीय सेना की 13 कुमाऊं बटालियन के मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांग ला की लड़ाई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लड़ी गई थी.120 बहादुर को रजनीश घई ने निर्देशित किया है. जबकि इसे रितेश सिधवानी-फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो) द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में फिल्माई गई है. फिलहाल यह फिल्म 120 बहादुर 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Related Articles
Comments
- No Comments...