17वां वार्षिक आईएएनआर एवं 7वां वार्षिक SRS सम्मेलन सफलतापूर्वक दिल्ली में संपन्न; अगले वर्ष का आयोजन चीन में होगा

  • 18-Oct-25 01:42 AM

डॉ. आलोक शर्मा को आईएएनआर का अध्यक्ष नामित किया गया, नई दिल्ली में 17वां वार्षिक आईएएनआर और 7वां एसआरएस  सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय न्यूरोरेस्टोरेटोलॉजी संघ (International Association of Neurorestoratology - IANR) का 17वां वार्षिक सम्मेलन तथा सोसाइटी ऑफ रिजनरेटिव साइंसेज (इंडिया) का 7वां वार्षिक सम्मेलन 17–18 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित होटल द अशोक, चाणक्यपुरी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह दो दिवसीय सम्मेलन भारत, अमेरिका, चीन, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, हांगकांग सहित कई देशों से आए 500 से अधिक डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और मरीज प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पुनर्जनन चिकित्सा (Regenerative Medicine) और न्यूरोरेस्टोरेटोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध एवं प्रगति पर गहन चर्चा की गई।सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम ने किया, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने वीडियो संदेश के माध्यम से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भारत में पुनर्जनन चिकित्सा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया।इस सम्मेलन का प्रमुख विषय सेलुलर थैरेपी के माध्यम से पुनर्जनन चिकित्सा पर रहा, जो भारत के 2.68 करोड़ दिव्यांग नागरिकों के लिए उपचार की नई संभावनाएं प्रस्तुत करती है। यह भी उल्लेखनीय है कि भारत न्यूरोलॉजिकल बीमारियों पर वैज्ञानिक प्रकाशनों के मामले में विश्व में अग्रणी देशों में से एक है। सम्मेलन का सफल समापन भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए एक और मील का पत्थर साबित हुआ। आयोजकों ने घोषणा की कि अगला IANR सम्मेलन चीन में आयोजित किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ज्ञान-विनिमय की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment