1900 करोड़ से ज्यादा लोगों के पासवर्ड हुए लीक, डिजिटल दुनिया में आप कितने सुरक्षित?

  • 07-May-25 08:23 AM

नई दिल्ली ,07 मई । डिजिटलीकरण के बढ़ते चलन के साथ ही हमारी जि़ंदगी अब काफी हद तक ऑनलाइन सेवाओं पर निर्भर हो गई है। ऐसे में हमारी डिजिटल पहचान और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। इस संदर्भ में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। ष्ट4ड्ढद्गह्म्ठ्ठद्ग2ह्य द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, अप्रैल 2024 से अब तक 200 से ज्यादा डेटा ब्रीच की घटनाओं में 19 अरब (1900 करोड़) से ज्यादा पासवर्ड इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं।
ष्ट4ड्ढद्गह्म्ठ्ठद्ग2ह्य की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए ये पासवर्ड अब डार्क वेब और हैकर फोरम पर आसानी से उपलब्ध हैं। यह डेटा लीक स्ठ्ठश2द्घद्यड्डद्मद्ग और स्ह्रष्टक्रड्डस्रड्डह्म्.द्बश जैसे कई बड़े डेटा ब्रीच का परिणाम है, जिसने करोड़ों इंटरनेट यूजर्स की डिजिटल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।
शोधकर्ताओं ने विश्लेषण में पाया कि लीक हुए इन विशाल पासवर्ड्स के भंडार में से केवल 6त्न पासवर्ड ही यूनिक (अद्वितीय) थे। इसका सीधा मतलब है कि बड़ी संख्या में लोग अपने पासवर्ड दोहराते हैं। यह आदत साइबर अपराधियों के लिए 'डिक्शनरी अटैकÓ (ष्ठद्बष्ह्लद्बशठ्ठड्डह्म्4 ्रह्लह्लड्डष्द्म) और 'ब्रूट फोर्स अटैकÓ (क्चह्म्ह्वह्लद्ग स्नशह्म्ष्द्ग ्रह्लह्लड्डष्द्म) के जरिए खातों तक पहुंचने का रास्ता आसान बना देती है।
ष्ट4ड्ढद्गह्म्ठ्ठद्ग2ह्य की टीम ने ह्रस्ढ्ढहृञ्ज (ह्रश्चद्गठ्ठ स्शह्वह्म्ष्द्ग ढ्ढठ्ठह्लद्गद्यद्यद्बद्दद्गठ्ठष्द्ग), ष्टञ्जढ्ढ (ष्ट4ड्ढद्गह्म् ञ्जद्धह्म्द्गड्डह्ल ढ्ढठ्ठह्लद्गद्यद्यद्बद्दद्गठ्ठष्द्ग) और विशेष स्क्रिप्ट्स का उपयोग करके लीक हुए पासवर्ड्स की लंबाई, उनमें इस्तेमाल किए गए कैरेक्टर (जैसे छोटे अक्षर, बड़े अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर) की गहनता से जांच की। पिछले 12 महीनों में कुल 19,030,305,929 पासवर्ड लीक हुए, जिनमें से केवल 1,143,815,266 ही यूनिक पाए गए।
रिपोर्ट में पासवर्ड बनाने की आदतों पर भी प्रकाश डाला गया है। लगभग 27त्न इंटरनेट यूजर अभी भी पासवर्ड बनाने के लिए सिर्फ छोटे अक्षर (द्यश2द्गह्म्ष्ड्डह्यद्ग) और नंबर का इस्तेमाल करते हैं। यह 2022 की तुलना में बेहतर है, जब केवल 1त्न पासवर्ड में ह्वश्चश्चद्गह्म्ष्ड्डह्यद्ग, द्यश2द्गह्म्ष्ड्डह्यद्ग, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का कॉम्बिनेशन उपयोग किया जाता था। अब यह संख्या बढ़कर 19त्न हो गई है, लेकिन अभी भी यह काफी कम है, जो मजबूत पासवर्ड की जरूरत को रेखांकित करता है। यह रिपोर्ट ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों के लिए एक गंभीर चेतावनी है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment