2 जून से इन डिवाइसेस में नहीं चलेगा नेटफिलक्स, यूजर्स पर पड़ेगा बड़ा असर

  • 25-May-25 08:35 AM

नई दिल्ली ,25 मई ।  पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफिलक्स का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक अहम खबर है। अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए हृद्गह्लद्घद्यद्ब& का उपयोग करते हैं और इसके लिए ्रद्वड्ड5शठ्ठ स्नद्बह्म्द्ग ञ्जङ्क स्ह्लद्बष्द्म डिवाइस का सहारा लेते हैं, तो आपकी परेशानी बढऩे वाली है। ्रद्वड्ड5शठ्ठ ने घोषणा की है कि 2 जून 2025 से कुछ पुराने स्नद्बह्म्द्ग ञ्जङ्क स्ह्लद्बष्द्म डिवाइस पर हृद्गह्लद्घद्यद्ब& की स्ट्रीमिंग सुविधा बंद हो जाएगी।
इन डिवाइस पर नहीं चलेगा हृद्गह्लद्घद्यद्ब&
्रद्वड्ड5शठ्ठ ने स्पष्ट किया है कि 2014 से लेकर 2016 के दौरान लॉन्च हुए ्रद्वड्ड5शठ्ठ स्नद्बह्म्द्ग ञ्जङ्क डिवाइस पर हृद्गह्लद्घद्यद्ब& का सपोर्ट नहीं मिलेगा। इनमें पहली जनरेशन की फायर टीवी स्टिक, 2014 में लॉन्च हुआ स्नद्बह्म्द्ग ञ्जङ्क और 2016 में एलेक्सा वॉयस रिमोट के साथ लॉन्च किया गया फायर टीवी स्टिक शामिल हैं। यदि आपके पास इनमें से कोई भी डिवाइस है, तो 2 जून 2025 के बाद आप उस पर हृद्गह्लद्घद्यद्ब& का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
क्या है समाधान?
यदि आप स्नद्बह्म्द्ग ञ्जङ्क स्ह्लद्बष्द्म के जरिए हृद्गह्लद्घद्यद्ब& का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो आपको अपना डिवाइस अपग्रेड करना होगा। ्रद्वड्ड5शठ्ठ के लेटेस्ट स्नद्बह्म्द्ग ञ्जङ्क स्ह्लद्बष्द्म में बेहतर स्पीड, शानदार पिक्चर क्वालिटी और कई नए फीचर्स मिलते हैं। आप इन्हें स्नद्यद्बश्चद्मड्डह्म्ह्ल और ्रद्वड्ड5शठ्ठ जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इन डिवाइस की कीमत आमतौर पर पाँच से छह हजार रुपये के बीच होती है, हालांकि फेस्टिव सीजन में आपको डिस्काउंट ऑफर का लाभ भी मिल सकता है।
यह कदम उन यूजर्स के लिए चिंता का विषय है जो अभी भी पुराने स्नद्बह्म्द्ग ञ्जङ्क स्ह्लद्बष्द्म मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह टेक्नोलॉजी अपग्रेड और बेहतर स्ट्रीमिंग अनुभव की दिशा में एक बदलाव का संकेत भी है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment